नीमच l प्रदेश के किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना का शनिवार को वायुवान से नीमच हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। वायुयान से हवाई पट्टी पर उतरते ही नीमचमंदसौरजावरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता,  पूर्व जनपद अध्‍यक्ष श्री उमराव सिह गुर्जरपूर्व जिला पंचायत सदस्‍य श्री पवन पाटीदारश्री सुखलालविधायक प्रतिनिधि नीमच श्री नीलेश पाटीदार एवं जनप्रतिनिधियों और गुर्जर समाज के प्रबुद्धजनों ने कृषि मंत्री श्री कंषाना का पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर आत्‍मीय स्‍वागत किया।

      जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेड़े सीएसपी नीमच श्री अभिषेक रंजनसहायक संचालक कृषि श्री रमेश चौहानआत्‍मा परियोजना के डॉ.यतिन मेहताएसडीओ कृषि‍ श्री ओ.एस.बर्मनमण्‍डी सचिव श्री उमेश बसेडिया शर्मा ने कृषि मंत्री जी की आगवानी की और पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर उनका स्‍वाग‍त किया।