मंत्री राकेश शुक्ला की अपनत्व सेल्फी बनी जनता और कार्यकर्ताओं के चेहरे की मुस्कान

भोपाल।अमूनन देखने में आता है कि जनता और कार्यकर्ता जब मंत्री से मिलने आते हैं तो सेल्फी बनती है लेकिन जब सरकार के मंत्री ही कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जाकर खुद ही मोबाइल से सेल्फी ले तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
जी हां मोहन सरकार में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला कुछ ओर मंत्रियों से हटकर है।
मंत्री राकेश शुक्ला के भोपाल स्थित बंगले पर मिलने वालों का ताता लगा रहता है। ऐसे में सेल्फी भी होती है लेकिन मंत्री राकेश शुक्ला ने जनता और कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ाव का नायाब तरीका खोजा है। मंत्री राकेश शुक्ला के यहां मिलने वाले लोगों को अपनत्व का एहसास हो। इसको लेकर मंत्री राकेश शुक्ला स्वयं ही मोबाइल से सेल्फी लेकर जनता और कार्यकर्ताओं को देते हैं।
मंत्री राकेश शुक्ला के "अपनत्व" दुलार से बंगले आने वाले कार्यकर्ताओं के चेहरो पर एक अजीब सी मुस्कान दिखलाई पड़ती है।