विदिशा l पशुपालन एवं डेयरी विभाग के (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री और विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने आज विदिशा के कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित 55वीं क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर विजेता टीम दिल्ली के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और डेढ़ लाख रुपए की राशि का चेक प्रदाय कर पुरस्कृत किया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कनारा क्रिकेट मैदान पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों तथा मैन ऑफ द सीरीज के विजेताओं को भी ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिल्ली और नागपुर की टीम के मध्य खेला गया था कनारा क्रिकेट मैदान पर हुए इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की टीम 4 विकेट से विजयी हुई है।

    प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 55 वर्षों तक निरंतर इस टूर्नामेंट का आयोजन करना आश्चर्य की बात है। विदिशा जिले के लिए कनारा क्रिकेट क्लब द्वारा निरंतर इस तरह का आयोजन करना गौरव की बात है उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कमेटी को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी को पुरानी खेल गतिविधियों को जीवंत रखने की अपील भी की है उन्होंने कहा कि क्रिकेट के साथ-सा द हमारे इन खेलों को भी समय देने की आवश्यकता है ताकि आगामी समय में हमारे आने वाली पीढ़ी इन खेलों का लाभ ले सके।

    राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा हैताकि खिलाड़ी अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रौशन कर सकें। प्रतियोगिता के आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़ी गर्व की बात है कि विदिशा में आयोजित इस टूर्नामेंट में दूसरे प्रदेशों की टीमें सहभागिता कर रही हैं।

    विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन ने कहा कि कनारा क्रिकेट क्लब ऊंचाइयों को छूता रहे। क्लब के माध्यम से बच्चों के लिए अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है उन्होंने क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के साथ-साथ ग्राउंड के मेंटेनेंस कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ग्राउंड लकी ग्राउंड है यहां जो टीमें आती है उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा बिखेरने का अवसर मिलता है।

     55वीं कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अतिथियों का वात्सल्य स्कूल के बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति के माध्यम से स्वागत किया गया था।

    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशीनगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्माश्री राकेश शर्माश्री कैलाश रघुवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानीकनारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीखिलाडीप्रायोजक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।