भोपाल l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा की राजस्व प्रकरणों का अधिकारी त्वरित निराकरण सुनिश्चित कर आम जन को लाभ दें। मंत्री श्री वर्मा ने आज बुधवार को भोपाल जिला पंचायत सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और नक्शा दुरुस्ती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में विधायक श्री भगवान दास सबनानी, विधायक श्री आतिफ अकील, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, एडीएम श्री सिद्धार्थ जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने जिले के समस्त तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से न रोका जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि भोपाल जिले को राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व महाभियान में प्रदेश में नंबर एक पर लाना है। उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने और जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात कही। मंत्री श्री वर्मा ने कहा की 15 दिन बाद वे पुनः समीक्षा करेंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले की राजस्व संबंधी जानकारी से राजस्व मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया की जिला राजस्व महा-अभियान 3.0 में प्रदेश में 21 वे स्थान पर हैं।