जबलपुर l विकासखण्ड कुंडेश्वर धाम कुण्डम के प्रस्फुटन ग्राम ददरगवाँ में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा पौध नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पोषक तत्वों की पर्याप्त उपलब्‍धता के लिए समिति सदस्यों एवं नवांकुर संस्था के सहयोग से नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है जिसमे 3000 की संख्या में आंवला, मुनगा, अमरूद एवं आम के पौधे तैयार किए जा रहे है। इसमें पौधे ग्रामीण जनों को निः शुल्क या बहुत कम कीमत में उपलब्ध कराए जाएंगे।

जन अभियान परिषद जबलपुर के ज़िला समन्वयक के मार्गदर्शन में ग्राम में कई महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में नवांकुर संस्था व्हाईट टाइगर्स समाज सेवी संस्था द्वारा सेवा भाव से ग्राम चौपाल में संस्था द्वारा ग्राम वासियों को निः शुल्क कंबलों का वितरण किया गया। साथ ही अनेक बुजुर्ग महिलाओं को घर घर जाकर कम्बल वितरण किए गए जिससे उनके चेहरों में प्रसन्नता झलक रही थी।

चौपाल में कार्यक्रम में परिषद् के जिला समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी द्वारा आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर चर्चा करते हुए ग्राम वासियों से अपने ग्राम में पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन, जल संरक्षण संवर्द्धन, नशा मुक्ति विषयों पर कार्य करते हुए अपने ग्राम में आदर्श प्रतिमान स्थापित किए जाने आग्रह किया गया। उन्‍होंने ग्राम विकास में निः स्वार्थ कार्य कर रहे प्रस्फुटन समिति कार्यकताओं को देव तुल्य बताया, विकासखण्ड समन्वयक श्री विवेक मिश्रा द्वारा उपस्थित जनों का अभिवादन करते हुए समस्त ग्राम वासियों से प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम में जन सहभागिता से निर्मित जल संवर्धन इकाई (बोरी बंधान) कार्य में अपना श्रमदान सहयोग देने पर ग्राम वासियों को साधुवाद दिया। साथ ही समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों में सहभागी बनने आग्रह किया एवं प्रत्येक घर में तुलसी,मुनगा, आंवला,नीम, कटहल ये पांच प्रकार के पौधे रोपित किए जाने आग्रह किया। नवांकुर संस्था के प्रमुख डॉ नीतेश पाण्डेय द्वारा उपस्थित जनों से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता विषय पर गतिविधि आयोजित करने की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग का आव्हान किया एवं प्रस्फुटन समिति के कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सभी ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा संचालित जन सूचना केन्द्र का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से डॉ अमित पाण्डेय प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री राम चरण परस्ते, सचिव प्रभु सिंह वरकड़े सहित समिति के सदस्‍य व अनेक ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।