सतना। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि कृषकों को उत्तम गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित बीज उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर बीज नमूने लिये गये थे। इन एकत्रित नमूनों को परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया था। प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत प्राप्त रिपोर्ट में बीज नमूनों को अमानक स्तर घोषित किया गया। जिसके फलस्वरुप बीज विक्रय प्रतिष्ठानों को अमानक पाये गये स्कंध का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित करने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था। लेकिन संबंधितों द्वारा नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उप संचालक श्री कश्यप ने नोटिस का जवाब नहीं देने पर मार्कण्डेय एग्रो विजनेशेस प्रोडयूसर कंपनी मडवार विकासखण्ड रामनगर, मेसर्स कुशवाहा बीज भण्डार सतना कैम्प रामनगर, मे. शिवालय कृषि केन्द्र बडखुरा विकासखण्ड उचेहरा को जारी अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है।