कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने किया वार्षिक डायरी का विमोचन

भोपाल l किसान की गाथा मासिक समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित वार्षिक डायरी 2025 का विमोचन कृषि एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना द्वारा किया गया। श्री कंसाना ने बताया की किसान की गाथा की वार्षिक डायरी कृषकों के लिए बहुत उपयोगी है इसमें समाहित जानकारी पूरे कृषि एवं कृषि से संबंधित सारे विभागों की जानकारियां का समावेश है l