कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिन्दवाड़ा के प्रशासक श्री शीलेन्द्र सिंह ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा की विभिन्न योजानाओं पर आधारित वार्षिक केलेण्डर 2025 का विमोचन किया। इस दौरान बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय कुमार जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार सहित सहायक संचालक मत्स्य विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक दुग्ध डेयरी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा की जिले में 26 शाखाऐं और 146 प्रा.कृषि साख सहकारी समितियां कार्यरत है जो जिले भर में कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी कार्य कर रही है।

     विमोचन के दौरान कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने प्रबंधक दुग्ध डेयरी एवं सहायक संचालक मत्स्य विभाग को सभी समितियों के खाते जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा में खोले जाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक द्वारा अपनी सहकारी संस्थाओं को बहुउद्देशीय बनाये जाने के उद्देश्य से अपने वरिष्ठ कार्यालय को जिला छिन्दवाड़ा की समिति हर्रई, बटकाखापा, अमरवाड़ा, सिंगोड़ी, घोघरी, पलटवाड़ा, बाघबर्दिया, चावलपानी, देलाखारी, उमरियाईसरा, पिंडरईकला, गुरैया, खमारपानी, चौरई, झिलमिली, चांद, छिन्दीकामथ, सारोठ एवं जिला पांढुर्णा की समिति नांदनवाड़ी, मारूढ़ में एल.पी.जी गैस एजेंसी की डीलरशीप के लिये चयन किया गया है। वर्तमान में शाखा हर्रई की समिति हर्रई जनऔषधी केन्द्र के रूप में भी संचालित है तथा समिति चावलपानी में शीघ्र ही जनऔषधी केन्द्र संचालित होने की संभावना है।