सीहोर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा अमानक उर्वरकों के क्रय विक्रय तथा स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगाया गया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने जानकारी दी कि रबी वर्ष 2024-25 में उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत उर्वरकों के नमूने परीक्षण के लिए उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजे गए थे। प्रयोगशाला में आष्टा विकासखंड स्थित मे. रामचन्दर गोवरधन लाल मैन रोड़ जावर के डीएपी उर्वरक के नमूने अमानक पाएं गए। इसी प्रकार आष्टा विकासखंड स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हकीमाबाद के टीएसपी उर्वरक के नमूने अमानक पाए गए। आष्टा विकासखंड स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तथा भैरूंदा विकासखंड स्थित मेसर्स निवेश कृषि सेवा केंद्र गोपालपुर के एसएसपी उर्वरकों के नमूने अमानक पाए गए। इन अमानक घोषित किए गए उर्वरक के उपलब्ध स्कंध के क्रय-विक्रय एवं स्थानांतरण को जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है।