कृषक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

देवास जिले में नरवाई न जलाने के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार कृषक संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत टोंकखुर्द विकासखंड की ग्राम पंचायत बरखेड़ा में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कृषकों से नरवाई नहीं जलाने की अपील की गई तथा कृषकों को शपथ भी दिलाई गई।
कृषक संगोष्ठी में एसडीएम श्री कन्हैयालाल तिलवारी ने नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जानकारी दी। किसानों को नरवाई जलाने से होने वाली हानिया जैसे सूक्ष्म जीव का नष्ट होना, मृदा कठोर होना एवं जलधारण क्षमता में कमी होने के साथ साथ वायु प्रदूषण एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ने कृषकों को नरवाई न जलाने के बारे में तथा उसके समाधान की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में बताया गया कि नरवाई प्रबंधन के अन्तर्गत यह प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक कंबाइन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा रीपर अटैच हो एवं जिन किसानों के द्वारा हाथों से गेहूं की फसल की कटाई करवाई जाती है,वो कृषक रोटावेटर के माध्यम से फसल अवशेष भूमि में मिलाए। संगोष्ठी में एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री राजेंद्र कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बबलू शाक्य तथा वरिष्ठ कृषक मनोहर मंडलोई, जनपद सदस्य चिंतामन चौधरी, उन्नत किसान मोहन पटेल, नंद किशोर पटेल, कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव, पटवारी, फसल बीमा के प्रतिनिधि तथा कृषि विशेषज्ञ श्री रवि जायसवाल एनजीओ प्रतिनिधि चेतन पलाटिया सहित क्षेत्र के कृषकगण उपस्थित थे।