राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने उपस्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

इछावर तहसील के ग्राम सोहनखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने 41 लाख रूपये लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 9.50 लाख रूपये लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से क्षेत्र के नागरिकों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी बल्कि उन्हें इलाज के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का वर्चस्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य कर रही है। सरकार द्वारा गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी बड़े से बडे़ निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा के आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 1.0 एवं राजस्व महाभियान 2.0 की सफलता के बाद अब राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है। जिसमें आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेकों हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने मंच से सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को अपने राजस्व संबंधी कार्यों एवं अन्य योजनाओं के लाभ के लिए परेशान न होना पडे। जो अधिकारी अपने कर्तव्य पालन के लापरवाही करेंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है और सरकार जनता की सेवा के लिए है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को उन सभी योजनाओं का लाभ दिलाएं जिनका लाभ लेने की वह पात्रता रखता है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं उनके लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वयं के पक्के घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है और महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने ग्रामीण विकास एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की- राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विकास एवं निर्माण कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं। बैठक में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महाभियान 3.0 तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नही। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों तथा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विकास एवं निर्माण कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं। बैठक में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महाभियान 3.0 तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नही। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों तथा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।
बैठक में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर जनपद के सभी जनपद सदस्यों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को सरकार की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिकारी सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के साथ ही आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आमजन के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंनें संबंल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।