चना-मसूर में उक्ठा नियंत्रण के लिए ट्राइकोडर्मा विरिडि को गोबर खाद में मिलाकर छिड़कें

सीहोर l वर्तमान समय में चना व मसूर की फसल में कहीं-कहीं पौधे सूख रहे हैं। यह उक्ठा रोग के कारण है, जिसका प्रकोप चने की फसल में फूल बनने से पहले, फूल व पलपट की अवस्था में एवं फसल पकने से कुछ दिन पूर्व होता है। कृषि वैज्ञानिक के अनुसारलक्षण खेत में कई जगह-जगह चकत्ते (टापू) के रूप में दिखाई देता है। पूर्ण विकसित रोगी पौधे की पत्तियां तथा शाखाएं मुरझा कर लटक जाती हैं और अन्त में पौधा पीला होकर सूख जाता है। रोगी पौधे की जड़ सूख जाती है लेकिन चीरने पर लम्बाई में भूरी या काली पट्टी दिखाई देती है।
कृषि वैज्ञानिक के अनुसारबुवाई पूर्व नियंत्रण मई-जून में ग्रीष्मकालीन जुताई अवश्य करें ऐसा करने से भूमि में उपस्थित कवक के जीवाणु तेज धूप के सीधे सम्पर्क में आकर नष्ट हो जाते हैं। जहां तक सम्भव हो, चने की बुवाई अक्टूबर के अंत में या नवम्बर के प्रथम सप्ताह में करें। बुवाई से पहले खेत तैयार करते समय खेत में 5 टन प्रति हैक्टेयर की दर से अच्छा सड़ा हुआ गोबर का खाद डालें। बुवाई के पूर्व नीम की दरी हुई निंबोली या नीम की खली 20-25 किग्रा प्रति एकड़ की दर से लगातार 4-5 वर्षों तक खेत में डालें। बुवाई से पूर्व चने के बीज को ट्राइकोडर्मा विरिडि 5 ग्राम प्रति किलो बीज या ट्राइकोडर्मा विरिडि 4 ग्राम + ग्राम कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत या पायरावलोस्ट्रोविन 1.5 ग्राम से उपचार कर बुवाई करें। दीर्घकालीन फसल चक्र (3 वर्ष) तक चना न लगाएं। उक्ठा निरोधी प्रजातियां आरवीजी-202, आरवीजी-203, आरवीजी-2 1-204, जेजी-36, जेजी-52, जेजी-24 आदि किस्मों का चयन करें। जैविक-रासायनिक नियंत्रण... चना व मसूर की खड़ी फसल में जैविक फफूंदनाशक ट्राइकोडर्मा विरिडि 1 से 2 किग्रा को 15 से 20 किग्रा सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर बुरकें । रासायनिक नियंत्रण के लिए कार्बेडाजिम 50% या थायोफिनेट मिथाइल 70% मात्रा 750 ग्राम 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टेयर छिड़काव करें।
कृषि वैज्ञानिक के अनुसारमसूर में माहू नियंत्रण मसूर की फसल में एफिड, जैसिड व थ्रिप्स के जैविक नियंत्रण के लिए ब्यूबेरिया वैसियाना या वर्टिसीलियम लेकेनी मात्रा 4 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। रासायनिक कीटनाशक फिप्रोनिल + इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 250 ग्राम या एसीटामिप्रिड 20% एसपी या थायोमिथाक्जाम 25% डब्ल्यूजी मात्रा 150 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें।