बुरहानपुर। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग संगठन और भारतीय रूसी मैत्री संगठन हारमनी के सहयोग से 23 जनवरी से 9 फरवरी, 2025 तक अद्वितीय रूस प्रदर्शनी के तहत भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे देश मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के बीच गहरे सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंध बढ़ाना है। पहली बार रूस में मध्यप्रदेश की संस्कृति, व्यापार और सहयोग के अवसरों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में अवसर देना है। आयोजित कार्यक्रम में एक जिला एक-उत्पाद के तहत जिला बुरहानपुर से उद्यानिकी क्षेत्र के तकनीकि अधिकारी उपसंचालक उद्यान श्री राजू बड़वाया ने जिला प्रशासन की ओर से सहभागिता की। रूस के मास्को में आयोजित ‘‘नमस्ते भारत‘‘ प्रदर्शनी में जिले के उद्यानिकी एवं कृषि फसलों के उत्पादों का विस्तृत विवरण का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रदर्शनी में केले एवं हल्दी से निर्मित विभिन्न उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शामिल हुए। इस दौरान खकनार फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी के संचालक श्री उज्जवल चौधरी द्वारा निर्मित हल्दी पाउडर, केला पाउडर तथा केला चिप्स के एक्सपोर्ट हेतु भाग लिया गया। उपसंचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया ने बताया कि, कार्यशाला में रूस के एक्सरपोर्टर श्रीमति आरती सोनी एवं अन्य एक्सपोर्टर द्वारा जिले की फार्मर प्रोडयूसर कंपनी के मध्य एमओयू की कार्यवाही हो सकेंगी। इससे जिले के केला-हल्दी के उत्पादों की मार्केटिंग को बढ़ावा मिलेगा।