गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल सागर में करेंगे ध्वजारोहण

सागर l हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश अभियानों के बीच 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व पूरे जिले में हर्ष, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। श्री पटेल इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी करेंगे।