भोपाल l अग्रकुल प्रवर्तक एवं अग्रवाल समाज के आराध्य देव भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी और कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से भोपाल में माह के प्रथम रविवार को महाआरती करने का जो संकल्प लिया गया था, जो कि निरंतर जारी है।
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
ग्यारहवीं महाआरती की जजमानी श्री मुकुल कुमार गुप्ता (सेवा निवृत शाखा प्रबंधक) पुत्र स्व.भाई रतन कुमार गुप्ता (भोपाल विलीनीकरण के प्रणेता) द्वारा की जा रही है।
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
भोपाल में भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की  महाआरती किए जाने की यह पहल सभी अग्रबंधुओं के सहयोग और मार्गदर्शन से सफलता की ओर अग्रसर हो रही हैं। महाआरती प्रारंभ होने से समाज में एकता, अखंडता और एकजुटता की मिसाल कायम हो रही है। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान अग्रसेन महाराज जी का आशीर्वाद समाज को निरंतर मिल रहा है। 
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
रविवार, दि. 02 फरवरी 2025
समय-सायं 5 बजे प्रारम्भ
स्थान-भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष, आईटीसी पार्क, कमला पार्क के सामने, भोपाल
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
समस्त अग्रबंधुओ से निवेदन है कि सपरिवार महाआरती में शामिल होकर प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आयोजक -  भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज एवं समस्त अग्रबंधु, भोपाल
🔸🔺🔸🔺🔸🔺🔸🔺
सम्पर्क - 9425004990, 9425609160, 9754428296, 9926504164, 9754782414