अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

विदिशा l अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर जिले में हुए नवाचारो की जानकारियां संगोष्ठी के माध्यम से दी गई। सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री पीएस बरोठिया ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से नवाचार करने, कृषकों व सदस्यों के आर्थिक विकास को बढावा देने के लिए सहकारी समितियां भी सुदृढ हो पर अतिथियो द्वार विचार अभिव्यक्त किए गए।
संगोष्ठी को नाबार्ड की जिला प्रबंधक श्रीमती जसप्रीत कौर, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह व उपायुक्त सहकारिता श्री पीएस बरोठिया के अलावा पर्यावरण शिक्षा, एवं संरक्षण समिति के सलाहकारो द्वारा संबोधित किया गया है। विभागीय उपलब्धियों के साथ-साथ सहकारी समितियों को सबल बनाने के लिए जिले में किए जा रहे नवाचारो पर प्रकाश डाला गया है।
सहकारिता विभाग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं जिला सहकारी संघ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मोनो का प्रचार करने के लिए जिले में संकल्प लिया गया है। नाबार्ड प्रतिनिधि ने जिले की एक बी-पैक्स करेला को बायो रिसोर्स सेन्टर की स्थापना हेतु कार्ययोजना में शामिल करने, तकनीकी सलाहकार व बैंक के सीईओ द्वारा 20-20 कृषक, गौवंश पालक सदस्यों के पांच-पांच सदस्य बनाकर वैज्ञानिक तरीको से मशीनो के माध्यम से गौवंश के गोबर व गौमूत्र से अमृत जीवांश, जैविक कीटनाशक, जैविक खाद का उत्पादन कर संस्था के माध्यम से पैकिंग कर सदस्यों एवं मार्केट में विक्रय के नवाचारो को रेखंाकित किया है वहीं कृषको को आधुनिक जैविक उत्पाद को बढाने, जमीन उपजाऊ बनी रहे के उपाय तथा नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर गौवंश की दुर्घटनाएं कम हो के लिए क्या पहल की जाए से अवगत कराया गया है।