मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ

जबलपुर l प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत गत दिवस "मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ" कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में प्रतीक के तौर पर कुछ किसानों को बीमा पॉलिसी प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कार्यपालन अधिकारी चंद्रशेखर पटले, सहायक संचालक कृषि अमित पांडे बैंक की सभी शाखाओं के प्रबंधक एवं समिति अध्यक्ष तथा भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि प्रियंक खरे एवं सभी तहसीलों के तहसील प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2024-25 में बीमित किसानों की पॉलिसी का वितरण 15 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर शिविर और पाठशाला लगाकर वितरण किया जाएगा।