शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को दिलाना हमारा लक्ष्य - पीएचई मंत्री

मंडला विकासखंड के ग्राम पंचायत टिकरवारा में रंगमंच, रैनबसेरा तथा सोसायटी गोदाम का भूमिपूजन म.प्र. की पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शकुन जंघेला, नगर पंचायत बम्हनीबंजर की अध्यक्ष श्रीमती मीना हरदहा, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मीना सिंगौर, ग्राम टिकरवारा की सरपंच श्रीमती श्रद्धा कवरेती, सीईओ जनपद पंचायत मंडला श्री विनोद मरावी सहित अन्य गणमान्यजन तथा अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरस्वती पूजन के पश्चात उपस्थितजनांे को संबोधित करते हुए पीएचई मंत्री ने कहा कि म.प्र. सरकार का लक्ष्य है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुरूप म.प्र. की डॉ. मोहन यादव जी की सरकार लगातार इस दिशा में प्रयास कर रही है। मुझे आज ग्राम टिकरवारा में इन तीन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है। ग्राम महिलाओं मांग थी कि हमें धार्मिक सामाजिक गतिविधियों के लिए एक रंगमंच की आवश्यकता है। इसी प्रकार ग्रामवासियों ने पूर्व में ही रैनबसेरा की भी मांग की थी। आज भूमिपूजन के साथ ही लोगों की प्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि म.प्र. सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में हमनें टिकरवारा से हिरदेनगर का पुल बनवाया, साथ ही ठरका तिराहे से हिरदेनगर तक की सड़क का चौड़ीकरण और डिवाईडर निर्माण की भी योजना है। यह सड़क ग्राम के लोगों को सीधे कम समय में जिला मुख्यालय तक पहुंचने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि टिकरवारा में बच्चों को खेलने के लिए उचित खेल मैदान का अभाव था जिसके लिए हमनें शासन को प्रस्ताव भेजा और बहुत ही सुंदर खेल मैदान ग्राम में तैयार हो रहा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि भवनविहीन पात्र परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आवास योजना के जरिए पक्के मकान दिए जा रहे हैं, साथ ही हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम ने कहा कि ग्राम टिकरवारा में आज एक साथ तीन नए विकास कार्यों का भूमिपूजन क्षेत्र में विकास की गाथा को वर्णित करता है। प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है।