विश्व सहकारिता वर्ष 2025 का हुआ शुभारंभ

देवास जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय देवास के सभागृह में विश्व सहकारिता दिवस का शुभारंभ संगोष्ठी आयोजित कर किया गया। आयोजित संगोष्ठी में उपायुक्त सहकारिता श्री परमानंद गोडरिया, सहायक आयुक्त सहकारिता सुश्री दीपाली खंडेलवाल, बैंक प्रभारी महाप्रबंधक बैंक मुख्यालय के अधिकारी एवं समितियों के प्रशासक प्रबंधक और स्टॉफ ने सहभागिता की।
संगोष्ठी में उपायुक्त सहकारिता द्वारा सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान संस्थाओं के स्तर से संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पैक्स संस्थाओं का बहुउद्देशीय रूप में पूरी तरह से स्वरूप प्राप्त करना। इसी दौरान सहायक आयुक्त ने समितियों में रिकार्ड संधारण, कम्प्यूटरीकरण, ईआरपी आधारित पैक्स ऑडिट, ई-पैक्स मोड पर पैक्स का संचालन सीएससी केन्द्र का संचालन इत्यादि गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही सहकारी बैंक के श्री प्रियांश मेहरोलिया, विपणन अधिकारी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में ऑनलाइन प्रक्रिया के अंर्तगत अपडेट रहने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बैंक के श्री दत्तात्रेयसिंह सोलंकी, श्री मुकेश शर्मा प्रभारी उपार्जन कक्ष श्रीमती प्रेरणा जाम्भेकर, प्रशासक श्री विवेक व्यास प्रशासक पैक्स चापड़ा, नारियाखेड़ा के उपस्थित समिति प्रबंधक ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।