एएचपी साइट पर तैयार होगा ग्रीन स्पेस मोती गार्डन में स्थापित एक्यूपमेंट होंगे दुरुस्त और अपडेट

बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को बालाघाट नगर में हरित क्षेत्र निर्माण कार्य के स्थल परिवर्तन के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर पालिका के सहायक यंत्री श्री सत्यम जाट ने नगर में ग्रीन स्पेस विकसित करने के लिए एएचपी आवास साइट के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। यहां कॉम्पोनेन्ट वॉल पाथवे, प्लांटेशन, व्यू पॉइंट, बेंच, पार्क लाइट ओपन जिम सहित बच्चों के खेलने वाले यंत्रों के सम्बंध में बताया गया। साथ ही मोती गार्डन में निर्माणधीन पाथवे के अतिरिक्त पूर्ण हुए कार्य और प्रगतिरत कार्यो की जानकारी दी गई। बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पीओ डूडा प्रभारी श्रीमती राजनंदनी शर्मा, नपा सीएमओ श्री कतरोलिया व एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
रहवासी क्षेत्र के 4 बगीचों का बनेगा प्लान, मोती गार्डन की फेंसिंग होगी दुरुस्त