कृषि उपज मण्डी समिति के नवीन प्रांगण में भूखण्ड, प्लाटों की नीलामी हेतु आवेदन फार्मो का विक्रय प्रारम्भ

विदिशा l कृषि उपज मण्डी समिति विदिशा के नवीन मंडी प्रांगण में व्यापारियों को आवंटन 246 नग भू-खण्डध्प्लाटों के विक्रय के लिए आवेदन फार्मो का विक्रय प्रारम्भ हो गया है।
मंडी सचिव श्रीमती नीलकमल वैद्य ने बताया कि कई व्यापारियों द्वारा मंडी कार्यालय में उपस्थित होकर प्लाटों के साईज, रेट, एवं शर्तों का अवलोकन कर शीघ्र ही आवेदन फार्म क्रय करने हेतु कहा गया है। इस बावत् मंडी कार्यालय में उपस्थित होकर व्यापारियों ने मण्डी सचिव श्रीमति नीलकमल वैद्य से चर्चा भी की है तथा 08 व्यापारियों द्वारा आवेदन फार्म भी क्रय किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि आगामी 24 फरवरी 2025 को नवीन मंडी प्रांगण विदिशा में भूखण्डध्प्लाटों की खुली नीलामी की जाना है। इस हेतु नवीन मण्डी प्रांगण मिर्जापुर में भूखण्ड/प्लाट स्थल की साफ सफाई का कार्य जारी है तथा प्लाटो का चिन्हांकन कार्य किया जा रहा है।