सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने ग्राम धामंदा में शहीद नायक श्री जितेंद्र कुमार की प्रतिमा का अनावरण किया तथा शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। ग्राम धामंदा में शहीद नायक श्री जितेंद्र कुमार की स्मृति में 15 लाख रूपये लागत से स्मारक बनाया गया है।

 

       इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि ग्राम धामंदा के वीर सपूत श्री जितेंद्र कुमार तथा उनके परिवार पर सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि इन सैनिकों के त्याग और बलिदान के कारण देश सुरक्षित है और हम सभी चैन की नींद सो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सैनिकों और उनके परिजनों की जिम्मेदारी सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा‍ कि इस शहीद स्मारक से क्षेत्र के युवाओं को देश सेवा के लिए सेना में जाने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने शहीद नायक श्री जितेंद्र कुमार की पत्नी तथा माता-पिता का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। उल्लेखनीय है 08 दिसंबर 2021 को शहीद नायक श्री जितेंद्र कुमार हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे।

 

      उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना को सामरिक दृष्टि से और अधिक सक्षम बनाया जा रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा के आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 1.0 एवं राजस्व महाभियान 2.0 की सफलता के बाद प्रदेश में राजस्व महाभियान 3.0 चलाया गया। जिसमें आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेकों हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया। 

 

      उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं उनके लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वयं के पक्के घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा जगदीश पटेल, श्री कैलाश सुराना, एसडीएम श्री जमील खान, जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा सहित पूर्व सेनिक एवं नागरिक उपस्थित थे।