प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित कृषकों को घर घर पहुंचाई जाएगी बीमा पॉलिसी

उमरिया । फसल बीमा कराओ, फसल सुरक्षा कवच पाओ । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से एग्रीकल्चर इंशोरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड व्दारा किया गया है । जिले में गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित , चना, राई सरसो, अलसी एवं मसूर आदि फसलों का बीमा किया गया है । जिले में बीमित किसानों की संख्या 9835 है, जिनके खसरों की संख्या 44037 है । प्रदेश सरकार व्दारा बीमित कृषकों के लिए मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान शुरू किया गया है । जिसके तहत बीमा कंपनी के कर्मचारियों व्दारा घर घर पहुंचकर पालिसी पहुंचाई जा रही है । जिला समन्वयक अविनाश नापित ने बताया कि 1 फरवरी को उमरिया जिले में कोहका ग्राम से किसानों को पालिसी देने का कार्य प्रारंभ हो चुका है । प्रथम दिन पांच किसानों को पालिसी का वितरण किया गया था । कंपनी व्दारा पालिसी उपलब्ध कराते ही विभागीय अमले व्दारा बीमित किसानों के घर पहुंचकर पालिसी पहुंचा दी जाएगी। कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि एवं अधीनस्थ अमलें व्दारा मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान की मानीटरिंग की जा रही है ।