किसानों को नैनो उर्वरक के उपयोग के लिए प्रेरित करें

नीमच l किसानों को नैनो उर्वरक के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी देकर उन्हें यूरिया और डीएपी के विकल्प के तौर पर नैनो यूरिया, डीएपी के उपयोग के लिए प्रेरित करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जावी की कृषि सहकारी साख समिति एवं राशन दुकान का निरीक्षण करते हुए दिए। कलेक्टर ने सोसायटी प्रबंधक से कृषक संगोष्ठी का आयोजन एवं किसानों की उपस्थिति, उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, नैनो यूरिया एवं डीएपी के वितरण आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर ने शा.उ.मू.की दुकान निरीक्षण कर, उपलब्ध स्टॉक, गेहूं, चावल एवं नमक आदि के बारे में जानकारी ली और उपभोक्ताओं से राशन वितरण के बारे में पूंछा। कलेक्टर ने गेहू, नमक एवं चावल का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता को परखा। उन्होने अपात्र उपभोक्ताओं के नाम कम करने तथा बकाया ऋण वसूली की प्रगति की जानकारी ली। प्रबंधक ने बताया, कि मृतक 11 उपभोक्ताओं के नाम हटाए गए है। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षैत्रिय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।