विदिशा l मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत आज विदिशा जिले के कृषक बंधुओं को मुख्यमंत्री जी द्वारा बैंक खातों में राशि का अंतरण किया गया है। इस योजना में विदिशा नगरीय क्षेत्र दौलतपुरा में निवासरत कृषक श्री मलखान सिंह कुशवाहा भी लाभांवित हुए हैं। वह बताते हैं कि इस योजना में प्राप्त होने वाली राशि से उन्हें कृषि कार्यों में बहुत मदद मिलती है। उनकी आयु 61 वर्ष है और वह अपनी सात वीघा भूमि पर गेहूं, धान सहित अन्य फसलों का उत्पादन करते हैं। गेहूं फसल के उत्पादन में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्राप्त हो रही राशि से सहयोग मिलता है। खाद बीज इत्यादि के क्रय करने में इस राशि का उपयोग करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ-साथ उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का भी लाभ प्राप्त होता है। इन दोनों योजनाओं से कृषक बंधुओं को लाभान्वित करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी तथा योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।