ये बच्चा कुंभ प्रयाग राज में मिला है जो अपने परिवार से बिछड़ गया है ,अपना नाम अथर्व तोमर बता रहा है l जो भिण्ड का रहने वाला है, जो भी कोई सज्जन इस बच्चे को जानता हो वो अमितपाल कांस्टेबल फोन न.9984711469 पे संपर्क करे और इस फोटो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे ये बच्चा अपने परिवार के पास पहुंच सके l जो लोग अपने बच्चों को प्रयागराज महाकुंभ में साथ लेकर जा रहे हैं उनसे निवेदन है कि अपने बच्चों के हर जेब में उनका नाम, एड्रेस उनके माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल नंबर लिखी पर्ची रख दें ताकि ऐसी कोई स्थिति निर्मित पर सीधे उनके परिवारों को सूचित किया जा सके और आसानी से वह बच्चा अपने परिवार तक पहुंच सके l