कोलकाता। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हरियाणा के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया और फॉर्म में वापसी की। सूर्यकुमार हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया।