अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। ट्रम्प ने कहा कि युद्ध में 10 लाख रूसी और 7 लाख यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। ट्रम्प ने कहा कि पुतिन को युद्ध में हो रही हत्याओं की 'परवाह है'। पुतिन भी चाहते हैं कि मौतें रुके। हालांकि, ट्रम्प ने यह नहीं बताया कि क्या पुतिन ने जंग रोकने के लिए कोई ठोस प्रतिबद्धता पेश की है? क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यूक्रेन युद्ध पर हुई कथित बातचीत की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही खंडन कर सकते हैं।