किसान एफएक्यू गुणवत्ता का गेंहू ही विक्रय के लिए लाएं

सीहोर कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले की सभी पंजीकृत किसानों से अपील की है कि रबी उपार्जन नीति के अनुसार गेहूं विक्रय के लिए अच्छी औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) का गेहूं ही उपार्जन केन्द्रों पर लेकर आयें। किसान अपनी फसल को घर से कचरा, मिट्टी साफ कर उपार्जन केन्द्र पर लाए। इसके साथ ही किसान द्वारा बेची गई फसल का भुगतान किसान के आधार से लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। इसलिए किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को लिंक कराकर अपडेट रखें।
रबी उपार्जन नीति के प्रावधानों के अंतर्गत कृषक अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुकिंग कर बुकिंग दिनांक से आगामी 07 दिवस के भीतर फसल विक्रय कर ऑनलाइन बिल बनवाना होगा। जिन किसानों के ऑनलाइन स्लॉट बुक होंगे उन्हीं किसानों से फसल की खरीदी की जाएगी। बिना स्लॉट बुकिंग किये उपार्जन केन्द्र पर फसल नहीं लाएं। रबी उपार्जन नीति के अनुसार फसल विक्रय करने के उपरांत निर्धारित समय अवधि में विक्रय की गई फसल का ऑनलाइन (पक्का) बिल बनवा लें। बिल की तारीख निकलने के बाद पोर्टल पर बिल नहीं बनेगा।