सतना मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट हटाए जाने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के चलते शहर में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। कल देर शाम से शहर के विभिन्न इलाकों में विधायक के लापता होने के पोस्टर चिपके हुए हैं।सतना मेडिकल कॉलेज के 550 करोड़ रुपये के बजट को घटाकर 383 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिसके कारण कैंसर यूनिट सहित कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रोजेक्ट से हटा दी गईं। कैंसर यूनिट को हटाए जाने से जिले के लोगों में भारी आक्रोश है, जिसके चलते अज्ञात व्यक्तियों ने शहर के सर्किट हाउस, स्टेशन रोड समेत कई प्रमुख इलाकों में विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। इससे विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है। "तलाश गुमशुदा, विधायक सतना की तलाश, सतना से छिन रहा कैंसर यूनिट, विधायक जी गुम, सतना का शुभचिंतक।" यह पोस्टर शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।