मध्यप्रदेश के इस विधायक पर जानलेवा हमला, गले और सीने में गंभीर चोट

सैलाना विधायक पर कल रात शराब माफिया के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें विधायक को गले, सीने पर चोट आई है l घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मनासा गांव की है, यहां शराब से भरे वाहन को विधायक ने रुकवाया था, लेकिन वाहन चालक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया हालांकि, विधायक के समर्थकों ने शराब से भरा वाहन पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है l
विधायक की एक हफ्ते में यह चौथी कार्रवाई है l
दरअसल, विधायक का कहना है कि डायरी सिस्टम के माध्यम से आदिवासी अंचल में शराब ठेकों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है l इसके विरोध में अब सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुहिम शुरू की है l विधायकने बताया, " रात 8 बजे वह शिवगढ़ थाना के मनासा क्षेत्र में अवैध शराब सप्लाई पकड़ने के दौरान शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी तो ड्राइवर ने मेरे साथ ही मारपीट कर दी और जान लेने के इरादे से मेरा गला दबाने का प्रयास किया l आरोपी वाहन चालक के खिलाफ विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है l वहीं, कमलेश्वर डोडियार ने शराब माफिया के खिलाफ मुहिम जारी रखने की बात भी कही है l