PWD विभाग के ईई को नोटिस, एसडीओ व उपयंत्री निलंबित, ठेकेदार Black listed

छतरपुर जिले में 250 सीटर कन्या छात्रावास के निर्माण कार्य में पाई गई अनियमिताओं के कारण श्री के.एस. परस्ते कार्यपालन यंत्री (भवन) छतरपुर को कारण बताओं सूचना पत्र एवं श्री एस.के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी व श्री एम.पी. भटनागर उपयंत्री को निलंबित तथा ठेकेदार मेसर्स आर.के. कंस्ट्रक्शन छतरपुर को कालीसूची में दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।