इफको द्वारा प्रक्षेप दिवस का आयोजन ग्राम धारापुरी में संपन्न

बालाघाट। ग्राम धारापुरी, विकासखंड किरनापुर, जिला बालाघाट में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश खोबरागड़े (डीडीए, बालाघाट) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. एल. राउत (प्रमुख, केवीके बालाघाट) और डॉ. रमेश अमूले (वरिष्ठ वैज्ञानिक, केवीके बालाघाट)* उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वैदिक अगाल क्षेत्रीय अधिकारी इफको बालाघाट द्वारा इफको का परिचय देते हुए नैनो उर्वरक, जल-विलेय उर्वरक, सागरिका एवं जैव उर्वरकों की विशेषताओं पर जानकारी दी गई। इसके साथ ही, ग्रीष्मकालीन धान में इफको उर्वरकों के प्रभावी उपयोग की विधि पर चर्चा की गई।
इसके पश्चात, डॉ. आर. एल. राउत ने संतुलित उर्वरकों के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए *नैनो उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी*। *मुख्य अतिथि श्री राजेश खोबरागड़े* ने उर्वरकों पर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे व्यय की जानकारी दी और किसानों को रासायनिक उर्वरकों की मात्रा में कमी करते हुए *नैनो उर्वरकों के अधिकतम उपयोग की सलाह दी।
इसके बाद, डॉ. रमेश अमूले ने बायोडीकंपोज़र एवं जैव उर्वरकों की महत्ता पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में किसानों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराते हुए नैनो डीएपी के प्रभाव से अवगत कराया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री चेतेश राहंगडाले (SFA), श्री रत्नेश शुक्ला (ASA) सहित कुल 60 किसान उपस्थित रहे।