जब टूटी कुर्सी को लेकर जमकर नाराज हुए शिवराज

नई दिल्ली। हमेशा शांत रहने वाले केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एयर इंडिया पर जमकर नाराज हुए l पूरा मामला यह है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में कुछ टूटी हुई कुर्सियां लगी है जिन पर बैठकर जाने में यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ता है l उन्हें भी वहीं टूटी कुर्सी मिल चुकी है वह कुर्सी ना सिर्फ टूटी हुई थी बल्कि अंदर तक धसी हुई भी थी l ऐसे में उनकी यात्रा बड़ी कष्टदायी रही l इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री चौहान ने शिकायत की थी परंतु एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया l चौहान का दो टूक कहना है कि फ्लाइट में और भी टूटी हुई कुर्सियां हैं l केंद्रीय मंत्री की नाराजगी के बाद एयर इंडिया टूटी हुई कुर्सियों को नहीं बदला यदि एक केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर एयर इंडिया का यह रवैया है तो आम आदमी के साथ एयर इंडिया कैसा व्यवहार करता होगा इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है l अब देखना यह है कि एयर इंडिया पर कोई कार्रवाई होती है या फिर यह सब ऐसे ही चलते रहेगा l