ईओडब्ल्यू में अब कार्रवाई होते हुए दिख भी रही है ! डीजीपी साहब

भोपाल l किसी भी मामले में कार्रवाई होना जितना जरूरी होता है, कार्रवाई होते हुए लोगों को दिखना उससे भी ज्यादा जरूरी होता है l ईओडब्ल्यू कार्रवाई तो पहले भी करता था लेकिन विभाग की मेहनत को वैसा प्रचार नहीं मिल पाता था।
ईओडब्ल्यू के डीजीपी का पद सम्हालने के बाद से ही उपेंद्र जैन ने राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की भावना के अनुकूल अपने विभाग को भी सीधे आमजन से जोड़ने का नवाचार किया है l अब ईओडब्ल्यू द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाने वाली कार्रवाई की त्वरित जानकारी मीडिया को मिल जाए इसके लिये बाकायदा प्रेस रिलीज का एक वॉट्स एप ग्रुप ही बना दिया है। विभाग जिस भी जिले, तहसील में कार्रवाई करता है वहां की टीम का प्रेस रिलीज ग्रुप में जारी हो जाता है। और वह खबर तेजी से अखबारों ,वेबसाइटो और चैनलों पर भी दिखने लगती है l मीडिया में विभाग की कार्रवाई को समुचित स्थान मिल जाने से उस जिले की टीम का ना सिर्फ उत्साह बढ़ रहा है बल्कि लोगों का भरोसा भी ईओडब्ल्यू के प्रति बढ़ते जा रहा है l