भोपाल l दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी के भीतर मतभेद और आंतरिक संघर्ष की स्थिति बन गई है। किराए के मकान में चल रहे आम आदमी पार्टी के भोपाल में स्थित प्रदेश कार्यालय में ₹50000 किराया न देने पर मकान मालिक ने आखिरकार ताला जड़ दिया है। प्रदेश में भी पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिशों में जुटी थी, लेकिन अब तक उसे कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है। इस घटनाक्रम ने पार्टी के लिए एक और मुश्किल खड़ी कर दी है, जिससे पार्टी के लिए अपनी छवि और संगठनात्मक मजबूती बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कुछ सीटें जीती थीं, जिनमें एक मेयर पद भी शामिल था। हालांकि, विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं रही।