74 विवाहित जोड़ों को मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने उपहार देकर दिया आशीर्वाद

सतना l मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को नगर पालिका मैहर द्वारा पटेल मैरेज गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह शामिल हुई। उन्होंने कार्यक्रम में 74 वैवाहिक जोड़े को उपहार देकर आशीर्वाद प्रदान किया। सांसद श्री गणेश सिंह ने भी विवाह सम्मेलन में पहुंचकर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। वैवाहिक कार्यक्रम में पहले सजी-धजी बाग्घिओं में दूल्हों की बारात भी निकाली गई तथा अतिशबाजी और ढोल, धमाकों से बारात का स्वागत स्थानीय नागरिकों ने किया। तत्पश्चात वैवाहिक कार्यक्रम में जहां 73 जोड़ों का वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ तो वही एक जोड़े का निकाह भी कराया गया। इस अवसर पर नव दम्पत्तियों को 49 हजार रूपये का प्रतीक स्वरूप चेक तथा उपहार भेंट किया गया। नगर पालिका मैहर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वर-वधु पक्ष और उनके साथ आये परिजनों को बघेली व्यंजनों का स्व रूचि भोज भी कराया। कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी, उपाध्यक्ष शीतल नितिन ताम्रकार, संतोष कुमार सोनी, एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीएमओ सुषमा मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।