महाराजा अग्रसेन की 12वीं महा आरती संपन्न

भोपाल l अग्रवाल समाज द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जाने वाली महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती का 12वां आयोजन आज श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन के साथ ही महाआरती की एक वर्ष की आध्यात्मिक यात्रा भी पूर्ण हो गई। कमला पार्क स्थित महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थल पर हुए इस पावन आयोजन में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने सहभागिता की और भक्ति भाव से आराध्य देव की आरती उतारी।
भक्ति और समाज की एकजुटता का प्रतीक बनी महाआरती
समाज के मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता एवं विनीत अग्रवाल ने बताया कि यह आरती समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुकी है। चैत्र नवरात्रि 2024 से आरंभ हुई इस आरती ने आज अपनी 12वीं कड़ी पूरी कर ली है, जिससे समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और एकता का संचार हुआ है। इस बार की जजमानी श्री अग्रवाल स्नेह सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति के सौजन्य से हुई, जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बंसल, संयोजक अनुपम अग्रवाल, महामंत्री मधुर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश मित्तल एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।
लक्की ड्रा एवं सम्मान समारोह बना आकर्षण का केंद्र
आरती के उपरांत लक्की ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती मोनाली अग्रवाल और नरेंद्र गुप्ता विजेता बने। इन्हें नमन इन्वेस्टमेंट एंड कंसल्टेंसी एवं डॉ. अंकुर अग्रवाल द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और नाश्ते की व्यवस्था
महाआरती में पधारे सभी अग्रबंधुओं के लिए प्रसाद एवं नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे भक्तों ने इस आध्यात्मिक माहौल का पूर्ण आनंद उठाया।
महाआरती की यात्रा आगे भी जारी रहेगी
इस महाआरती के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समिति ने घोषणा की कि यह आध्यात्मिक यात्रा आगे भी जारी रहेगी। साथ ही, समिति द्वारा अन्य जिलों में भी महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती प्रत्येक माह आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।
सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक कार्यों का विस्तार होगा
समिति ने यह भी बताया कि भविष्य में अन्य सांस्कृतिक एवं समाज हित के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, जरूरतमंद लोगों की सहायता और सेवा कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके।
समाज की व्यापक भागीदारी
इस आयोजन में मुकेश गोयल, प्रहलाद अग्रवाल, अमित मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुनील सिंहल, कमलकांत अग्रवाल, कांता अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, विशाल गोयल, शैलेश अग्रवाल, निशा गुप्ता, रानी मित्तल, अर्चना गुप्ता सहित समाज के गणमान्यजन, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से महाराजा अग्रसेन जी की आराधना की और समाज की उन्नति के लिए प्रार्थना की।
समाज सेवा का संकल्प
अग्रवाल समाज ने इस अवसर पर धार्मिक आयोजनों और सामाजिक सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। आयोजकों ने आगामी महाआरती में समाजबंधुओं की अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की, जिससे इस भव्य आयोजन को और भी दिव्य एवं व्यापक रूप दिया जा सके।