राजगढ़ l राजस्‍व विभाग अंतर्गत जिले में किसानों के फार्मर रजिस्ट्री बनाने और आधार खसरा लिंक कराने का कार्य किया जा रहा हैं। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जिले के किसानों से फार्मर रजिस्ट्री बनाने और आधार खसरा लिंक कराने की अपील की हैताकि भविष्य में शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। उन्होंने फॉर्मर रजिस्‍ट्री से संबंधित अधिकारियों को रजिस्ट्री पोर्टल में किसानों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

कितना जरूरी है किसान रजिस्ट्री

       वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिकृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक हैराज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में क्रय-विक्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी।

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को लाभ

       फार्मर आईडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक पहुंच आसान हो सकेगी। पात्र किसान का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाअन्य योजनाओं में स्वतः जुड़ना सम्भव होगा। किसानों से फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों एवं अन्य योजनाओं में त्वरित (बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के) खरीद संभव हो सकेगी। इसके अलावा फार्मर रजिस्ट्री के साथ-साथ भूमि स्वामियों के खसरे को आधार से लिंक कराना भी अनिवार्य है। सभी भूमि स्वामियों के खसरे आधार से लिंक हो जाने से अवैध कब्जे एवं अवैध रजिस्ट्री संबंधी मामले संज्ञान में नहीं आएंगे। अतः समस्त भूमि स्वामी उनके नाम से दर्ज आवासीय भूखंडव्यपवर्तित भूमि एवं कृषि भूमि को शीघ्र से शीघ्र अपने आधार से लिंक करने की कार्यवाही पूर्ण करवाएं।