विक्टोरिया सड़क
निर्माण की जांच के लिए

सकारात्मक आंदोलन!

  संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों के प्रति जनता को जागरूक करने और प्रशासन को जवाबदेह बनाने की दिशा में
रायसेन जिला विकास परिषद ने एक सकारात्मक आंदोलन प्रारंभ किया है।

   इस आंदोलन के तहत परिषद ने व्यक्तिगत शिकायतों की बजाय जनहित के मुद्दों पर सी एम हेल्पलाइन पर सामूहिक शिकायतें कर एकजुट होकर समस्याओं को उठाया है।

   पहली शिकायत नगर पालिका, रायसेन में भारत विहार कॉलोनी से संबंधित थी, जबकि दूसरी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई विक्टोरिया सड़क की है। जिसमें ठेकेदार ,इंजीनियर और सब इंजीनियर ने इतना हुड़दंग मचाया कि डामर और गिट्टी पी गए। उसका हिसाब लेने के लिए यह सकारात्मक आंदोलन प्रारंभ किया गया है।

पेंच वर्क स्वीकार नहीं हमें...दूसरी तरफ ठेकेदार से लेकर इंजीनियर, सब इंजीनियर तक आरोपो को नकार रहे हैं l