सीहोर l मध्य प्रदेश क़ृषि विस्तार अधिकारी संघ भोपाल के प्रांताध्यक्ष  श्री धर्मेंद्र पाटीदार का स्वागत एवं पूर्व नाबाद प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष श्री मनोहर गिरी का सम्मान समारोह का आयोजन संघ कि जिला इकाई शाखा सीहोर ने शिवांग रेस्टोरेंट सीहोर मे रखा। कार्यक्रम के मुख्य  अथिति श्री के. के. पाण्ड्य उपसंचालक क़ृषि जिला सीहोर रहे, विशेष अतिथि मे संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री डी पी वर्मा जी शाजापुर जिले के जिला अध्यक्ष श्री अर्जुन राजपूत, उज्जैन जिले के प्रांतीय प्रीतिनिधि दिनेश डोर सहायक संचालक क़ृषि अनिल जाट सर एवं विकासखंड सीहोर के वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी कमलसिंह ठाकुर सर कि गरिमामय उपस्थित मे कार्यक्रम कि सुरुवात माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई।

सर्वप्रथम सम्मानीय अतिथियो का का स्वागत किया गया जिसमे आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगठन कि मात्रशक्ति सदस्यों को सभी अथितियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया जिसके पश्चात ब्लाक अध्यक्ष बुधनी श्री जितेंद्र पवार ने स्वागत भाषण दिया इनके पश्चात हमारे उपसंचालक कृषि श्री के. के. पाण्ड्य सर ने संघ के सभी साथियो को उदबोधित किया इनके पश्चात पूर्व प्रान्तअध्यक्ष मनोहर गिरी ने संगठन को मजबूत करने के गुर सिखाये तथा अंत मे संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पाटीदार जी ने संगठन के साथियो को विश्वास दिलाया कि आज हमारी जो ज्वालित मांग है जैसे 2800 ग्रेड पे हो, उच्च प्रभार, 70,80,90% एवं तीन वर्ष कि परिविक्षा अवधि मांगो के लिए संघ लड़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन मनीष धनगर ने किया तथा आभार जिला अध्यक्ष श्री लाड़सिंह बकोदीया ने माना।
कार्यक्रम मे जिले के समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।