नागपुर के महाल इलाके में आज दो पक्षों में औरंगजेब की कब्र को लेकर भिडंत हो गई ,एक पक्ष ने जमकर पथराव किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की l बड़े पैमाने पर आज आगजनी हुई है l कई कारों के शीशे टूटे हुए पड़े हैं, कई जगह आग लगाई गई है, कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं l पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है l बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है ... मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है l विश्व हिंदू परिषद की औरंगज़ेब की कब्र को हटाने को लेकर कार सेवा करने की अपील के बाद यह दंगा भड़का है l