22 व 23 मार्च को कृषि उपज मण्डी बलवाड़ी में कृषि विज्ञान मेला का आयोजन

इंदौर l कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की पहल पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संयुक्त रुप से 22 से 23 मार्च तक दो दिवसीय किसान विज्ञान मेला नवीन कृषि उपज मंडी बलवाडी खरगोन में आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले में कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित नवीनतम कृषि तकनीकी, उन्नत कृषि यंत्र, उर्वरक, बीज एवं नवीन तकनीक का समावेश कर किया जायेगा। इस मेले में कृषकों को शासन की विभिन्न किस्मों की फसल एवं शासन की योजनाओ की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।