अजब गजब BU - 48 में से 42 फेल, अनुपस्थित छात्रा पास

सीहोर l भैरुंदा शासकीय महाविद्यालय के 48 में से 42 विद्यार्थी एक ही विषय में फेल है। आश्चर्य की बात तो यह है कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने एक ऐसी छात्रा को इस विषय में पास कर दिया है, जो पेपर देने के लिए महाविद्यालय पहुंची ही नहीं थी। महाविद्यालय के रिकॉर्ड में भी छात्रा उस दिन गैरहाजिर है। दर असल एमएससी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर के एक विषय कशेरुकी प्राणियों की तुलनात्मक शरीर रचना विज्ञान की परीक्षा 10 दिसंबर 2024 को प्रथम पाली में संपन्न हुई थी। परीक्षा में 48 में से 47 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। एक छात्रा निरिशा पंवार महाविद्यालय पेपर देने नहीं आई वह अनुपस्थित थी। लेकिन 13 मार्च को आए परीक्षा परिणाम में 42 विद्यार्थियों को बरकतउल्लाह विश्वाविद्यालय के द्वारा कशेरुकी प्राणियों की तुलनात्मक शरीर रचना विज्ञान विषय में फेल कर दिया गया, लेकिन अनुपस्थित छात्रा इस विषय में पास हो गई। जब महाविद्यालय के रिकॉर्ड में छात्रा अनुपस्थित है और उसकी संबंधित विषय की कॉपी भी मौजूद नहीं है तो फिर छात्रा को प्रोफेसर के द्वारा किस आधार पर पास कर दिया गया l बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से आए दिन कुछ ना कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जो भू की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हैं l बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अजब है, गजब है लेकिन बिल्कुल भी सजग नहीं है l पीड़ित विद्यार्थियों ने एसडीएम कॉलेज के प्राचार्य से भी शिकायत की है कि परीक्षा परिणाम की पुनःजांच की जाए ताकि विद्यार्थियों का भविष्य खराब होने से बच सके l कुल सचिव को भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई करना चाहिए सवाल बच्चों के साथ-साथ देश के भविष्य का भी है l