दमोह l घंटाघर पर हिंदुओं द्वारा लगाए गए धार्मिक ध्वजों को नगर पालिका द्वारा हटाए जाने के प्रयास पर विवाद हो गया। आज दोपहर हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने  सीएमओ के आवास पर जाकर उनके मुंह पर कालिख पोत दी। सड़क जाम होने से आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही निकलने की अनुमति दी गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि  तत्काल धर्म विरोधी सीएमओ को सस्पेंड किया जाए, इसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी, कलेक्टर से मुलाकात कर सीएमओ प्रदीप शर्मा को तत्काल निलंबित करने व माफी मांगने की बात कही। करीब एक घंटे तक यह बैठक चली, जिसमें कलेक्टर और एसपी ने सरकार को प्रतिवेदन भेजने की बात कही। वहीं, सीएमओ प्रदीप शर्मा का फोन बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।