मार्केट में आया नया ट्रेंड सब हुए इसके दीवाने

भोपाल। अब नए कलेवर और तेवर वाले #Ghibli ट्रेंड को लोग आजमा रहे हैं ! सुप्रसिद्ध एनिमेटर हयाओ मियाज़ाकी की कहानी व्यक्त करने की कला पीढ़ियों से उसी प्रकार प्रेरित कर रही है जैसे प्रधानमंत्री Narendra Modi का विज़न, सपनों को हकीकत में बदलना है। इस नए Trend के सब दीवाने हो रहे हैं l खासकर राजनेताओं में यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है चाहे वह केंद्र की राजनीति करने वाले हो या प्रदेश की... इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ है वही ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र सिंह की भी अपनी अलग-अलग तस्वीर जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं l