कैंडल मार्च, धरना, प्रदर्शन,चेतावनी...सड़क पर उतरे छात्र

इंदौर l एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन को हटाने के लिए छात्रों ने आज कैंडल मार्च किया। यह मार्च एग्रीकल्चर कॉलेज से रीगल तिराहे तक आयोजित हुआ l इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। छात्र देर रात तक धरने पर बैठे रहे। छात्रों का कहना है कि यह धरना सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से किया गया है और प्रशासन को चेतावनी है कि यदि टीम को नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।छात्रों ने डीन के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं l जिनकी जांच भी चल रही है। यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि इतनी जांचों के बावजूद भी डीन का इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी डीन को बचाने की कोशिश कर रही है और यदि इसी तरह से चलता रहा तो छात्र सड़क पर बड़े आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।