मुझे मुख्यमंत्री किसने बनाया था? अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर एनडीए छोड़ने के अपने पहले के फैसले पर खेद जताया। पटना में आयोजित विभिन्न केंद्रीय और राज्य योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। शाह से अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे गलती हुई। पार्टी ने दो बार ऐसा फैसला लिया। लेकिन अब ऐसी गलती नहीं होगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में गुंडागर्दी होती थी लेकिन हमारी सरकार ने इसे खत्म कर दिया। पहले लोग शाम होते ही घरों से निकलना बंद कर देते थे लेकिन अब लोग बिना किसी डर के सड़कों पर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिहार में बहुत अच्छा काम कर रही है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दो बार हमने पार्टी के कुछ लोगों के कहने पर वहां (महागठबंधन) जाकर गलती की। लेकिन अब हमने तय किया है कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा। यह गलत है। मुझे मुख्यमंत्री किसने बनाया था? अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। हम कैसे भूल सकते हैं?