भोपाल l आप बिना ChatGPT के पेड वर्जन के भी Ghibli-स्टाइल AI इमेज बना सकते हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद Elon Musk ने कई नए फीचर्स से यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने काम किया है। उनकी कंपनी xAI का Grok 3 चैटबॉट लोगों को बिना $20/महीने में Ghibli-स्टाइल इमेज बनाने की सुविधा दे रहा है। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कैसे Grok 3 से बनाएं Ghibli-Studio Style की AI इमेज।

फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले X पर जांए।
  • अपना उकाउंट ओपन करें।
  • फिर होम पेज पर जाएं और Grok 3 ऑप्शन खोजें।
  • फिर Grok पर क्लिक करें और चैटबॉट में कोई भी फोटो डालें, जिसकी आप Ghibli-Studio Style की AI इमेज बनाना चाहतें हैं।
  • फिर प्रोम्प्ट में लिखें- Please Re Create the Attached image in ghibli studio style.
  • ये लिखने के बाद एंटर दबाएं और कुछ देर इंतजार करें, Ghibli-Studio Style की AI इमेज तैयार हो जाएगी।
  • एक दिन में आप सिर्फ 3 फोटो ही क्रिएट कर पाएंगे। अगर इससे ज्यादा फोटो क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको Grok 3 का प्रीमियम वर्जन लेना होगा।