यदि आप UPI से लेनदेन करते हैं तो सावधान पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली । एनपीसीआई ने यूपीआई लेनदेन की सुरक्षा और क्षमता बढ़ाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। यह नियम आज से लागू हो रहे हैं। इसके मुताबिक, अगर आप अपने मोबाइल नंबर का 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो दूरसंचार कंपनी वह नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकती है। यानी आप यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एनपीसीआई ने धोखाधड़ी को कम करने के लिए हाल ही में कलेक्ट पेमेंट फीचर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। अब यह फीचर सर्फ बड़े और वेरिफाइड व्यापारियों तक सीमित रहेगा। व्यक्तिगत लेनदेन में इसकी सीमा 2,000 रुपये कर दी जाएगी। ये तीन काम आप अवश्य कर लें l बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें ताकि यूपीआई सेवाएं चालू रहें। अगर मोबाइल नंबर बदला है, तो जल्द बैंक में नया नंबर रजिस्टर करें। बैंक रजिस्टर्ड नंबर का इस्तेमाल करते रहें ताकि वह निष्क्रिय न ही और यूपीआई सेवाएं प्रभावित न हो।